Hyundai ‘Lamp On India Challenge’ Dell लैपटॉप, iPhone जीतने का मौका

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है. इसका नाम ‘लैंप ऑन इंडिया चैलेंज’ (Lamp On India Challenge) है. हुंडई के इस कॉन्टैस्ट के पीछे मकसद ग्राहकों को कार की ब्रेक लाइट्स के महत्व के बारे में शिक्षित करना है. हुंडई लैंप ऑन चैलेंज में ग्राहकों को अपनी हुंडई कार के रियर में स्थित ब्रेक लैंप्स को दर्शाती हुई एक ​तस्वीर लेनी है. तस्वीर में ब्रेक लैंप्स ऑन होनी चाहिए. तस्वीर लेते हुए कार की लाइसेंस प्लेट को अंगुलियों से ‘हर्ट फिंगर’ गेश्चर बनाते हुए ढकना है.

इसके बाद इस तस्वीर को @hyundaiindia और दो दोस्तों को टैग करते हुए #Hyundai और #LampOn_India हैशटैग्स के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है. हुंडई का यह कॉन्टैस्ट 16 जुलाई से शुरू हो चुका है और 31 जुलाई तक चलेगा.

ये होंगे इनाम (Lamp On India Challenge)

Lamp On India Challenge

हुंडई के इस चैलेंज में आकर्षक इनाम भी हैं. चैलेंज खत्म होने पर हुंडई 100 विनर्स को सिलेक्ट करेगी. इनाम के तौर पर 10 विनर्स को डेल का लैपटॉप, अन्य 10 विनर्स को एप्पल आईफोन SE मॉडल और बाकी 80 विनर्स में से प्रत्येक को 3000 रुपये के अमेजन ई-वाउचर दिए जाएंगे. विनर्स को कंपनी द्वारा दी गई एक निश्चित समयावधि के अंदर अपना इनाम क्लेम करना होगा. इनामों को विनर्स के पते पर भेज दिया जाएगा.

नियम व शर्तें

How to get lost aadhar card without mobile number

  • हुंडई के इस चैलेंज में 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकते हैं.
  • भाग लेने वालों का किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर वैलिड अकाउंट होना चाहिए. साथ ही एक वैलिड फोन/मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
  • चैलेंज की अवधि के दौरान पार्टिसिपेंट्स कितनी भी एंट्री सबमिट कर सकते हैं.
  • इनाम नॉन ट्रांसफरेबल और नॉन रिफंडेबल हैं, उनके बदले में कैश नहीं लिया जा सकता है.
  • यह कॉन्टैस्ट उन राज्यों में मान्य नहीं है, जहां ऐसी किसी एक्टिविटी पर कानूनी रूप से प्रतिबंध है.

ये भी पढ़े : How to get lost aadhar card without mobile number

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें  फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Lamp On India Challenge
Comments (0)
Add Comment