Amazon Alexa की आवाज बनने वाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्चन, हिंदी में करेंगे बात और…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ऐसे पहले भारतीय सेलिब्रेटी हैं जिनकी आवाज़ Amazon Alexa पर सुनाई देगी.

भारत की हिंदी भाषी आबादी के बीच पैठ बनाने के लिए अमेजन ने अपने वॉयस असिस्टेंट Amazon Alexa में हिंदी और हिंग्लिश भाषाओं को सपोर्ट करने की सुविधा प्रदान की है.अपने फैन्स को यूनीक व्वॉइस एक्सीरिएंस देने के लिए एमेजॉन एलेक्सा ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ साझेदारी की घोषणा की. एमेजॉन एलेक्सा टीम बिग बी के साथ मिलकर काम करेगी और उनकी आवाज को कैद करते हुए कस्टमर्स के लिए एक नया व्वॉइस एक्सपीरिएंस लाने का प्रयास करेगी

इसके तहत एमेजॉन एलेक्सा अपने कस्टमर्स को जोक्स, वेदर, शायरी, मोटिवेशनल कोट्स और अन्य चीजें उपलब्ध कराएगा

एमेजॉन इंडिया के कंट्री लीडर फॉर एलेक्सा पुनीष कुमार ने कहा है कि बिग बी की आवाज एलेक्सा डिवाइसेज पर अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी

एलेक्सा अमेरिका में कई सेलीब्रिटीज की आवाज का उपयोग करता है. इनमें सैमुएल जैकसन प्रमुख हैं लेकिन भारत में पहली बार किसी बॉलीवुड हस्ती की आवाज का उपयोग होने जा रहा है.

बता दें, भारत में मौजूदा इको ग्राहक एलेक्सा ऐप पर डिवाइस सेटिंग्स के अंदर भाषा विकल्पों के माध्यम से हिंदी विकल्प चुन सकते हैं. इको शो उपयोगकर्ता स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करके भाषा बदलने के लिए सेटिंग्स सेक्शन तक पहुंच सकते हैं.

एलेक्सा अब ‘बॉलीवुड के लेटेस्ट गाने सुनाओ’, ‘क्रिकेट स्कोर बताओ’, ‘शेर की आवाज सुनाओ’ और ‘एलेक्सा, अपने बारे में बताओ’ जैसी कमांड भी समझ सकेगा.

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Amazon AlexaAmazon Alexa India
Comments (0)
Add Comment