उल्कापिंड आसमान से गिरा , जमीन में एक फुट तक धंसा, 2 किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

हमारा टुडे : आसमान से कुछ गिरे और वो भी धमाके के साथ, तो दूर-दूर तक खबर फैलना लाजिमी है. ऐसा ही हुआ है राजस्थान के जालौर जिले में. यहां तेज धमाके के साथ आसमान से कुछ नीचे गिरा. इतनी तेजी के साथ कि जमीन में एक फुट धंस गया. अब हर ओर इसी चीज की बात हो रही है. इसे उल्कापिंड बताया जा रहा है

कहां गिरा उल्कापिंड
जालौर जिले के सांचौर चरखी गायत्री कॉलेज के पास ये धमाका सुनाई दिया. लगभग 2 किमी के दायरे में लोगों ने इस तेज आवाज को सुना. लोगों ने जब इस अजीबोगरीब चीज को देखा तो प्रशासन को सूचना दी. एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर इस चीज को कब्जे में लिया और जांच आरंभ की

कैसा है ये उल्कापिंड
खबरों के मुताबिक, आसमान से गिरी इस धातु का वजन 2 किलो 788 ग्राम है. इसके गिरने की कई बातें लोग बता रहे हैं. कोई कहता है कि ये तेज रौशनी के साथ गिरा. जबकि कोई कह रहा है कि ये जब गिरा तो काफी गर्म था. बाद में ठंडा होने पर पुलिस ने इसे सुरक्षित रखवाया. भारी संख्या में इसे देखने लोग पहुंचे

क्या निकला जांच में
खबरों के मुताबिक, इस टुकड़े में प्लेटिनम 0.05 ग्राम, नायोबियम 0.01 ग्राम, जर्मेनियम 0.02 ग्राम, आयरन 85.86 ग्राम, कैडमियम 0.01 ग्राम है. इसके साथ ही निकिल 10.23 ग्राम है. टुकड़े का कुल वजन 2.788 किलो है.

उल्कापिंड आसमान से गिराधमाके की आवाज
Comments (0)
Add Comment