कांग्रेस नेता Deepender Singh Hooda भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) भी कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Haryana Coronavirus News: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरना वायरस के 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 70 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. इस बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) भी कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.

दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं. आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा. जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जांच करवाएं.

देश में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 90 हजार 633 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1,065 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,13,812 हो गई है वहीं, अब तक 70,626 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. देश में अभी 8,62,320 एक्टिव मामले हैं और 3,18,0866 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

Read More : क्या सच में कोरोना वायरस मरीजों के निकाले जा रहे अंग? पढ़िए…

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Deepender Singh Hooda
Comments (0)
Add Comment