पंजाब में मंगलवार को 515 नये कोरोना मरीज, 30 कोरोना पॉजिटिव की मौत

बठिंडा : जिले में तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। सहारा जनसेवा संस्था के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल जुगराज सिंह (70), दूसरे मरीज तारा सिंह (58) पुत्र गजा सिंह निवासी चनारथल किशनगढ़ जिला बठिंडा और तीसरे मरीज मनजीत सिंह (45) पुत्र दर्शन सिंह निवासी संगत मंडी की कोरोना से मौत के बाद संस्था की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य जग्गा सहारा, मणिकर्ण शर्मा, राजेंद्र कुमार, हरबंस सिंह, छोटू आदि ने पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया।

चंडीगढ़ : पंजाब में मंगलवार को 515 नये कोरोना मरीज मिले जबकि 30 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी। मोहाली और मुक्तसर में 4-4, लुधियाना, बठिंडा और रोपड़ में 3-3, होशियारपुर, जालंंधर, नवांशहर और कपूरथला में 2-2, बरनाला, मानसा एवं तरनतारन में एक-एक एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

लुधियाना : लुधियाना शहर में गत 24 घंटों में कोरोना के 92 नये मामले रिपोर्ट हुए और 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिलाधीश वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना का शिकार होने वालों में एक 26 वर्षीय युवक भी है। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 870 हो गया है। शहर में कोरोना महामारी के 775 एक्टिव मामले हैं और 5 मरीज वैंटिलेटर पर हैं।

कपूरथला : सिविल सर्जन डा. सुरिंदर कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हुई जिनमें 71 साल का बुजुर्ग और 85 साल वृद्ध शामिल है। इसी के साथ 5 कोरोना पीड़ित भी मिले।

होशियारपुर : सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि आज 29 नए केस सामने आने के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6525 हो गई है जबकि दो और पॉजिटिव मरीजों की मौत होने से अब तक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या 182 है जबकि ठीक होकर अपने घरों को गए मरीजों की संख्या 6215 हैं।

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Comments (0)
Add Comment