पंजाब में कोरोना के बीते 24 घंटों के दौरान 38 और लोगों की गई जान, 1062 नये मामले

पंजाब में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ने 38 और लोगों की जान ले ली। वहीं, पिछले एक दिन के दौरान 1062 नये मामले कोरोना पॉजिटिव आये हैं। एक दिन के दौरान मौतों के मामले में अमृतसर में 5, लुधियाना में 8, जालंधर में 6, होशियारपुर में 4, फतेहगढ़ साहिब तथा में रोपड़ में 3-3, गुरदासपुर, मुक्तसर में 2-2, नवांशहर, कपूरथला, मोगा, मोहाली, पटियाला तथा फिरोजपुर में एक-एक की मौत हो गयी। नये मामलों में अमृतसर जिले में सबसे ज्यादा 178 केस पॉजिटिव आये हैं जबकि लुधियाना में 156, जालंधर में 98, बठिंडा में 70 तथा होशियारपुर में 72 नये केस आये हैं।

होशियारपुर में 4 की मौत, 72 नये मामले (पंजाब में कोरोना)

होशियारपुर (निस) : जिले में 4 मरीजों ने कोविड-19 के खिलाफ जीवन की लड़ाई हारी, जिससे मरने वालों की संख्या 174 हो गयी है। जिले में 72 नये मामले सामने आने से कोविड के रोगियों की कुल संख्या 4786 हो गई है । सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने कहा कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 545 है और 4067 मरीज ठीक हुए हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि आज जिले में पाये गये 72 सकारात्मक मामलों में से होशियारपुर शहर में 28 मामले हैं, जबकि शेष 44 मामले अन्य स्वास्थ्य ब्लॉकों से संबंधित हैं।

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Punjab me corona
Comments (0)
Add Comment