अमरिंदर सरकार ने की ‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ की शुरूआत

Punjab government कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को 12वीं कक्षा के छह छात्रों को व्यक्तिगत रूप से स्मार्टफोन सौंपकर 92 करोड़ रुपये के ‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ की शुरूआत की है। आपको बता दें, इस योजना के तहत 174015 12वीं कक्षा के छात्रों को नवंबर तक स्मार्टफोन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि आज 12 अगस्त को इंटरनेशल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है.।इस मौके पर पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, “सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर स्मार्ट फोन के वितरण की शुरुआत कर रही है, जिससे पंजाब के युवा शिक्षा से संबंधित सामग्री का डिजिटल रूप से उपयोग कर सकेंगे।”

इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि फोन केवल लड़कियों को दिए जाएंगे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि कक्षा 12वीं के छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े इसलिए ऐसे लड़के और लड़कियां जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं उन दोनों को फोन दिए जाएंगे।
Punjab government

रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

captan amrindra Singh newsPunjab Cm News
Comments (0)
Add Comment