पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप का डाटा कैसे लाये और ट्रांसफर करे

आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात करने के अलावा इसका उपयोग ऑफिस के साथ-साथ अन्य कामों के लिए भी किया जाता है। व्हाट्सऐप में कई जरूरी चैट्स होती हैं, जिनकी आपको हमेशा जरूरत होती है। अगर आप फोन बदलते हैं तो वे चैट्स पुराने फोन में रह जाती हैं, लेकिन आप उन्हें नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
whatsapp ka data kaise wapas laye

आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात करने के अलावा इसका उपयोग ऑफिस के साथ-साथ अन्य कामों के लिए भी किया जाता है। व्हाट्सऐप में कई जरूरी चैट्स होती हैं, जिनकी आपको हमेशा जरूरत होती है। अगर आप फोन बदलते हैं तो वे चैट्स पुराने फोन में रह जाती हैं, लेकिन आप उन्हें नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ऐसे करें ट्रांसफर

अपने पुराने स्मार्टफोन से व्हाट्सऐप चैट को नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले पुराने फोन में उसे ओपन करें। उसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर जाएं और सेटिंग पर टैप करें। इसके बाद चैट्स में जाकर चैट बैकअप पर टैप करें। अब मैनुअली या ऑटोमैटिकली का ऑप्शन चुनें। अगर आप मैनुअली का ऑप्शन चुनेंगे तो व्हाट्सऐप उसी समय गूगल ड्राइव पर एक बैकअप क्रिएट करेगा।

रिकवर के लिए आ रहे ऑप्शन को चुनें

वहीं ऑटोमैटिकली का ऑप्शन चुनने पर व्हाट्सऐप वीकली या मंथली बिना कुछ किए गूगल ड्राइव में बैकअप क्रिएट करता रहेगा। इसके बाद जब आप अपने फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करेंगे तो आपके सामने गूगल ड्राइव से चैट्स और मीडिया रिकवर करने का ऑप्शन आएगा। उस पर टैप करें। अब आपकी पुरानी सारी चैट्स नए फोन में आ जाएंगी। इस प्रक्रिया के लिए आपको पुराने फोन से व्हाट्सऐप हटाने से पहले बैकअप लेना होगा।

आईफोन के लिए सबसे पहले आईक्लाउड को टर्न ऑन करें

अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो आपको सबसे पहले उसमें आईक्लाउड को टर्न ऑन करना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर सेटिंग पर टैप करें। अब आपके सामने कई ऑप्शन आ रहे होंगे। उसमें से चैट्स को चुनें। उसके बाद चैट बैकअप पर टैप करें। यहां भी एंड्रॉयड की तरह दो ऑप्शन मैनुअली या ऑटोमैटिकली होंगे। इसके साथ ही आपको वहां वीडियोज को बैकअप में शामिल करने का एक अन्य ऑप्शन मिलेगा।

iOS से एंड्रॉयड पर कर सकते इस प्रक्रिया का उपयोग

अब अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक ऑप्शन को चुनें। अब जब आप नए आईफोन में व्हाट्सऐप चलाएंगे। तब आईक्लाउड से सारी पुरानी चैट्स को रीस्टोर कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप iOS से एंड्रॉयड पर या एंड्रॉयड से iOS पर मूव कर रहे हैं तो पुरानी व्हाट्सऐप चैट्स को आप नई डिवाइस में रीस्टोर नहीं कर पाएंगे क्योंकि iOS गूगल ड्राइव से और एंड्रॉयड आईक्लाउड से रीस्टोर नहीं करता है।
whatsapp ka data kaise wapas laye

Web Tital : पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप का डाटा कैसे लाये और ट्रांसफर करे

Hamara Today Facebook

ये भी पढ़े : एक सिम वाले फोन में दो सिम कैसे चलते हैं जानिए

whatsapp backupwhatsapp ka data kaise wapas laye
Comments (0)
Add Comment