Take a fresh look at your lifestyle.

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए 19 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

0

मानसा, 13 नवंबर: प्राचार्य पी.एम. श्री स्कूल Jawahar Navodaya Vidyalaya फाफड़े भाई श्रीमती मीना सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 की कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दाखिलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2024 थी लेकिन अब आखिरी तारीख बढ़ाकर 19 नवंबर 2024 कर दी गई है.
प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए फॉर्म नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं।

कक्षा IX के लिए ऑनलाइन फॉर्म http://cbseitms.nic.in/2024/nvsix पर और कक्षा XI के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi 11 पर भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र दूसरी बार परीक्षा नहीं दे सकता और प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94785-47460, 98780-85025, 95188-15071 पर संपर्क कर सकते हैं.

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें.

Loading

Leave A Reply

Your email address will not be published.