more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

बाइक खरीदने का हो विचार, तो ये 5 मॉडल्स बन सकते हैं आपकी पसंद

0

दिल्ली: एंट्री लेवल बाइक से लेकर 125cc इंजन वाली बाइक्स की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है। जो लोक पहली बार भी बाइक खरीदने की सोचते हैं वो भी इन्ही सेगमेंट में जाने का विचार करते हैं। दरअसल कम कम कीमत में एक बाइक मिल जाती है जो माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी बेहतर देती है, साथ ही डेली यूज़ के लिए भी ये सेगमेंट काफी खास मानें जाते हैं. अगर आप भी पहली बात एंट्री लेवल सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।

Honda Shine

125cc बाइक सेगमेंट में होंडा की शाइन सबसे भरोसमंद बाइक के रूप में जानी जाती है. यह बाइक 4 कलर्स में उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,857 रुपये रखी है. इंजन की बात करें तो बाइक में 124cc का इंजन लगा है जो 7.8kw की पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Hero Splendor iSmart

अपने स्मार्ट डिजाइन की वजह से हीरो की Splendor iSmart यूथ को काफी पसंद आती है। इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 67,100 रुपये है इस बाइक में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन लगा है जोकि 9hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. यह इंजन बेहद किफायती माना जाता है, इसमें माइलेज तो बेहतर मिलती ही है साथ ही परफॉरमेंस भी ठीक है। इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सिटी और हाइवे के लिहाज से यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती हैं।

TVS Sport

अपने सेगमेंट में TVS Sport एक स्पोर्टी बाइक है. इसमें 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है। एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से शुरू होती है.

Bajaj CT100 ES

अपने 100cc सेगमेंट में बजाज CT100 KS सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है। बाइक का डिजाइन सिंपल है। इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है। इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है। एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे देती है। CT100 ES ALLOY (BS 6) की कीमत 48 हजार रूपये से शुरू होती है।
Hero HF Deluxe

हीरो की HF Deluxe छोटे कस्बों में खूब पसंद की जाती है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन के साथ पेश किया था। बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है। इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum