होंडा की इन बाइक-स्कूटी पर इतनी भारी छूट क्यों ?
एक्टिवा पर छूट
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पुराने टू-व्हीलर बेचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के तौर पर नया अभियान चलाया है. कंपनी इसमें बीएस-4 मॉडल की बाइक-स्कूटी बेच रही है.
होंडा बाइक भी उपलब्ध Honda Bike discount
होंडा इन वाहनों पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. ऐसे में बिना इस्तेमाल किए गए बीएस-4 वाहनों को ग्राहक वेबसाइट पर देख सकते हैं और ये बिल्कुल भी नहीं चले हैं.
एक्टिवा पर बंपर डिस्काउंट क्यों?
Honda scooty discount: ऐसा लगता है कि ये सभी वाहन कंपनी के बीएस-4 स्टॉक के बचे हुए हैं. कंपनी डीलर के जरिए इन्हें आकर्षक छूट पर बेच रही है. होंडा ने यह नहीं कहा कि ये टू व्हीलर बीएस-4 स्टॉक हैं, लेकिन जिस हिसाब से इन्हें इस्तेमाल नहीं किया है और इन पर इतनी भारी छूट मिल रही है उससे यह संकेत मिलता है कि ये दोपहिया वाहन बीएस-4 मानक वाले हो सकते हैं. honda scooty discount
नवी पर भी छूट

बीएस-4 स्टॉक को समय-सीमा के तहत रजिस्टर करके अब आकर्षक कीमत पर बेचा जा रहा है. इन सभी टू व्हीलर की कीमत बीएस-6 टू-व्हीलर्स के मुकाबले काफी कम हैं.
एक्टिवा खरीदें डिस्काउंट पर Honda scooty discount
होंडा के ये वह वाहन हो सकते हैं जिन्हें 31 मार्च 2020 की समय सीमा के भीतर बेचा नहीं जा सका. इसके बाद हाई कोर्ट ने कंपनियों को समय विस्तार भी दिया, लेकिन कंपनी इन्हें नहीं बेच सकी. अगर आप इन वाहन को खरीदने के लिए होंडा के डीलर के पास जाते हैं तो आपको उपलब्ध मॉडल और उस डीलरशिप पर इन्वेंट्री पर इसकी डिलीवरी निर्भर करेगी.
कैसे खरीदें सस्ती बाइक
honda scooty discount : अगर आप भी होंडा का इस्तेमाल किया हुआ वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी. टू व्हीलर के मॉडल के साथ डीलरशिप का भी चुनाव करना होगा. फिर डीलर आपको कॉल करेगा.
Hamara Today
ये भी पढ़े : 4जी से लैस ‘Mark 2’ स्कूटी Mark 2 सिंगल चार्ज में चलेगी 260Km