KIA Sonet के लिए बुकिंग हुई शुरू, इस महीने होगी लॉन्चिंग, जानें इसके दमदार फीचर्स
KIA Sonet Bookings Start KIA Motors India ने अपनी आने वाली नई कार KIA Sonet के लिए बुकिंग खोल दी है. ग्राहक कॉम्पैक्ट SUV को या तो KIA डीलरशिप पर या ऑनलाइन ऑटोमेकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. Kia Sonet की बुकिंग राशि 25,000 रुपये तय की गई है. Seltos और Carniva बाद Sonet देश में KIA Motors India का तीसरी कार होगी.
KIA Sonet को 7 अगस्त को वैश्विक रूप से पेशकश की गई थी. इसे सितंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया जाना है. KIA Sonet की कीमत 8 लाख रुपये एक्सशोरूम, दिल्ली से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. टॉपस्पेक वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये एक्सशोरूम, दिल्ली के करीब हो सकती है. KIA Sonet Tech Line और GT Line trims में उपलब्ध होगा.
कॉम्पैक्ट SUV बाहर की तरफ काफी स्पोर्टी लगती है. फ्रंट में सिग्नेचर KIA टाइगर नोज ग्रिल है, जो LED DRLs के साथ LED हेडलैंप्स द्वारा फ्लैंक किया गया है. प्रोजेक्टर फॉग लैंप बम्पर में लगा हुआ है. Sonet को केबिन के अंदर कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ लोड किया गया है. Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक बेस्ट सेगमेंट में 10.25इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है.
स्टीयरिंग व्हील एक मल्टीफंक्शन यूनिट है जिसके जरिए ऑडियो और वॉयस कंट्रोल किया जाता है. इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ भी मिलता है. कॉम्पैक्ट SUV में वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंटपैसेंजर सीट, वायरस से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, बोस सातस्पीकर ऑडियो के साथ सबवूफर और ओटीए मैप अपडेट जैसी कई खूबियां हैं. Sonet यूवीओ कनेक्टिविटी तकनीक से लैस है जिसमें 57 विशेषताएं हैं. फोटो साभार KIA Motors India
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.