भारत में जल्द लॉन्च करेगी XL5, Jimny और क्रेटा की टक्कर में नई SUV Maruti Suzuki
Maruti Suzuki अगले दो साल में भारत में जिम्नी, XL5 और नई मिड-साइज एसयूवी के अलावा 800सीसी की एक नई और एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अगले दो साल में भारत में तीन शानदार मॉडल पेश करेगी, जिनमें दो एसयूवी और एक यूटिलिटी वीइकल स्टाइल-हैचबैक कार शामिल हैं। Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी अपनी नई कार को भारत में XL5 के नाम से लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। बता दें, इस कार को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मारुति XL5 को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही बेचा जाएगा। वहीं यह नेक्सा के माध्यम से बेचा जानें वाला मारुति का छठा मॉडल होगा।
इग्निस, बलेनो हैचबैक, सियाज मिड-साइज सेडान, एस-क्रॉस क्रॉसओवर और एक्सएलएक्स एमपीवी कंपनी के प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेची जाती हैं। मारूति की नई कार में ज्यादातर बदलाव फ्रंट एंड पर किए जाएंगे। Maruti XL5 में एक नई डिज़ाइन की गई ग्रिल और दोबारा से डिजाइन किया हुआ बम्पर मिलेगा।
Maruti Suzuki
इसके अलावा इस कार में LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी टेललैंप भी दिए जा सकते हैं। Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी, एक नई मिड-साइज एसयूवी और XL5 नाम से यूटिलिटी-वीइकल स्टाइल वाली हैचबैक कार लॉन्च करेगी।
Maruti Suzuki
XL5 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। इसमें तीन लाइन में सीट्स मिलने की उम्मीद है। पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में आने वाली जिम्नी 5-डोर मॉडल होगी और इसका वीलबेस ज्यादा लंबा होगा। इस 5-डोर मॉडल को नई मारुति सुजुकी जिप्सी के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है।
मारूति की इस कार का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद महिंद्रा थार से होगा। जिम्नी एसयूवी के इंडियन मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। इस ऑफ-रोडर SUV में सुजुकी का अडवांस्ड ऑल-ग्रिप 4×4 सिस्टम मिलेगा।
मारुति सुजुकी की नई मिड-साइज एसयूवी टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Raize में किया गया है। इस नए मॉडल को साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगी।
इन तीन नई कारों के अलावा मारुति 800सीसी की एक नई कार पर भी काम कर रही है, जिससे ऑल्टो से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार भी लाने वाली है। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी अगस्त में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का पेट्रोल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़े :
4जी से लैस ‘Mark 2’ स्कूटी Mark 2 सिंगल चार्ज में चलेगी 260Km
होंडा की इन बाइक-स्कूटी पर इतनी भारी छूट क्यों ?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.
Maruti Suzuki