Apple Diwali Offer: Apple का तगड़ा ऑफर, iPhone 11 के साथ AirPods फ्री
Apple Diwali Offer के तहत हाल में लॉन्च हुए Apple Store Online से iPhone 11 खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री AirPods देगा.
Apple Diwali Offer: फेस्टिव सीजन नजदीक आने के साथ ही कंपनियों ने आकर्षक डिस्काउंट-ऑफर की घोषणा शुरू कर दी है. दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Apple ने iPhone 11 पर शानदार ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी दिवाली ऑफर के तहत हाल में लॉन्च हुए Apple Store Online से iPhone 11 खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री AirPods देगी. यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा.
Apple AirPods की कीमत
ऐपल ने अपने इस ऑफर की पूरी डीटेल का खुलासा अभी नहीं किया है. हालांकि, ऐपल के सबसे बेसिक AirPods की कीमत 14,900 रुपये है. अगर आईफोन 11 के साथ ऐपल सबसे बेसिक एयरपॉड्स फ्री देता है, तो भी यूजर्स को 14,900 रुपये का फायदा होगा. यह ऑफर सिर्फ ऐपल स्टोर ऑनलाइन से आईफोन 11 खरीदने पर मिलेगा
दूसरी ओर, फेस्टिव सीजन को देखते हुए अन्य रिटेलर्स भी आईफोन 11 पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ऐपल का यह शानदार फोन 50 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेगा. यह पहली बार होगा, जब आईफोन 11 को 50 हजार रुपये से कम में बेचा जाएगा.
Apple iPhone 11 Price (आईफोन 11 की कीमत)
iPhone 11 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अभी इसकी शुरुआती कीमत ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर 68,300 रुपये, जबकि ऐमजॉन पर 61,990 रुपये है.
iPhone 11 specifications (आईफोन 11 की खूबियां)
iPhone 11 iOS 13 पर चलता है, जिसे iOS 14 में अपडेट किया जा सकता है. इसमें 6.1 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. फोन में A13 बायोनिक प्रोसेसर है. यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है.
आईफोन 11 के रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फेस आईडी सिक्योरिटी के लिए ट्रूडेप्थ कैमरा और स्टीरियो स्पीकर्स हैं.
ऐपल के इस फोन में बिल्ट-इन रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो Qi वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आईफोन 11 को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें पर्पल, ग्रीन, येलो, ब्लैक, वाइट और रेड कलर शामिल हैं. फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.