Realme ला रही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V3, जानें कितनी होगी कीमत
realme v3 5g में इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ MediaTek Dimensity 720 5G प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
Realme अपना सबसे सस्ता realme v3 5g स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. Realme V3 नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत 1 हजार चीनी युआन, यानी करीब 10,800 रुपये होने की उम्मीद है. Realme V3 5G चीन में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि realme v3 5g को चीन में 1 सितंबर को Realme X7 और Realme X7 Pro के साथ लॉन्च किया
GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी वी3 में मीडियाटेक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Realme V3 में इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ MediaTek Dimensity 720 5G प्रोसेसर मिलेगा.
Realme V3 में हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी3 में 6.52 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में 4890mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इस सस्ते 5जी फोन में MediaTek Dimensity 720 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है.
रियलमी अपने इस सबसे सस्ते 5जी फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दे सकती है. रियलमी वी5 में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी वी5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 13 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर होंगे. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ मिलने की उम्मीद है.
realme v3 5g Phone

भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होगी रियलमी 7 सीरीज
रियलमी भारतीय बाजार में 3 सितंबर को Realme 7 Series के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन में 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड-रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4500mAh बैटरी जैसी खूबियां होंगी.
वहीं, रियलमी 7 में मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 64 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.