Flipkart FLIPSTART Days Sale: 1 सितंबर से हर प्रॉडक्ट पर मिलेगा भरपूर डिस्काउंट, जानें डीटेल्स
नई दिल्ली: Flipkart FLIPSTART Days Sale. अगर आप फ्लिपकार्ट पर किसी सेल का इंतजार कर रहे हो यह खबर आप के लिए है। दरअसल आप को बता दे कि फ्लिपकार्ट पर फ्लिपस्टार्ट डेय्स सेल की शुरुआत होने जा रही है। Flipstart Days Sale की शुरुआत 1 सितंबर से होगी और 3 सितंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान यूज़र्स को बहुत सारे सामान पर बहुत सारा डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाला है। आइए हम आपको उन सभी ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Flipkart FLIPSTART Days Sale में बैंक ऑफर
इस सेल में सामान को खरीदते वक्त अगर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड या फेडरल बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Flipstart Days आपको अपने पसंदीदा उत्पादों की खरीदारी करने का मौका देता है। इसके साथ-साथ ये सेल आप अपने पैसे बचाने का मौका भी खरीदारी करते हुए ही देता है।
हर चीज़ पर 30-75% की छूट
इसके अलावा स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी, एसी और रेफ्रिजरेटर पर 80% तक की छूट भी इस सेल में यूज़र्स को जी जाएगी। इसके अलावा न्यूनतम यानि कम से कम 30% छूट पर फर्नीचर का सामान भी इस सेल के दौरान यूज़र्स को बेचा जाएगा। इसके अलावा अन्य आकर्षक सामानों के बीच 30-75% की छूट से संबंधित है। Flipstart Days की बिक्री 1 सितंबर से 3 सितंबर के लिए निर्धारित है।
Flipkart FLIPSTART Days Sale
99 रुपए में भी मिलेगा सामान
सितंबर महीने के पहले तीन दिनों के लिए विशेष छूट और ऑफ़र का आनंद आप कम पैसों में ज्यादा सामान खरीद कर ले सकते हैं। इस सेल में आप कपड़े, जूते और सामान पर 40-80% की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा खेल और शिशु देखभाल यानि बेबी प्रॉडक्ट जैसी चीजों तो आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीज सकते हैं।

इलेक्ट्रोनिक्स आइटम्स पर ऑफर्स
इसके अलावा इस सेल में इलेक्ट्रोनिक्स आइटम्स पर ऑफर्स मिलने की बात करें तो ऊपर लिखे हुए सभी ऑफर्स के साथ-साथ इस सेल में यूज़र्स को फोन, लैपटॉप, होम थेटर्स. हेडफोन, स्पीकर्स, कैमरा समेत ऐसे सभी सामानों पर नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सटेंडेट वारंटी और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा मिलेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.