नयी शिक्षा नीति पढ़ाने के लिए बीएड की 4 वर्षीय होगी न्यूनतम योग्यता
चार वर्षीय समन्वित बीएड डिग्री साल 2030 से शिक्षण कार्य के लिये न्यूनतम योग्यता होगी और निम्न स्तर के स्वचालित शिक्षक शिक्षा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नयी शिक्षा नीति में इसका खाका पेश किया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी, जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। शिक्षा नीति के दस्तावेज के अनुसार, ‘साल 2030 से शिक्षण के लिये न्यूनतम योग्यता 4 वर्षीय समन्वित बीएड डिग्री होगी।’

पेशेवर मानक तैयार करेगी शिक्षा परिषद : शिक्षा नीति में कहा गया है कि साल 2022 तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) शिक्षकों के लिये एक साझा राष्ट्रीय पेशेवर मानक तैयार करेगी जिसके लिए एनसीईआरटी, एससीईआरटी, शिक्षकों और सभी स्तरों एवं क्षेत्रों के विशेषज्ञ संगठनों के साथ परामर्श किया जाएगा। नीति के अनुसार, पेशेवर मानकों की समीक्षा एवं संशोधन 2030 में होगा और इसके बाद प्रत्येक 10 वर्ष में होगा। शिक्षकों को प्रभावकारी एवं पारदर्शी प्रक्रियाओं के जरिए भर्ती किया जाएगा। पदोन्नति भी योग्यता आधारित होगी।
एक नयी एवं व्यापक स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा ‘एनसीएफएसई 2020-21′ एनसीईआरटी द्वारा विकसित की जाएगी। एक राष्ट्रीय सलाह मिशन की स्थापना की जाएगी, जिसमें उत्कृष्टता वाले सीनियर/रिटायर संकाय का एक बड़ा पूल होगा, जो कि विश्वविद्यालय/कॉलेज के शिक्षकों को लघु और सलाह और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार करेंगे।
ये भी पढ़े : Unlock 3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद
खुशखबरीः ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरू किया स्टडी वीजा देना, फ्लाइट शुरू होते ही दिया आने का निमंत्रण
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.