more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Gold Price Today 28 November 2020: शादियों के सीजन में सस्ता हुआ होना, 8000 रुपये तक गिरे दाम, जानें अपने शहर में आज का भाव

0

Gold Price Today 28 November 2020 : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Gold Price Today 28 November 2020 : एक तरफ त्यौहार खत्म हुए तो अब शादियों का मौसम शुरू हो गया है. शादी एक ऐसा फंशन हैं जहां सोने चांदी के आभूषण बनना आवश्यक हैं. ऐसे में अगर सोने थोड़ा भी सस्ता हो तो खरीदार की खुशियों का ठिकाना नहीं होता. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा कार्यक्रम है तो आप भी अब सस्ते दाम में सोने चांदी के आभूषण बनवा सकते हैं. पिछले तीन महीने में सोने दाम में 8000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,286 रुपये प्रति किग्रा था.

Gold Price Today 28 November 2020 : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 48,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 100 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 1,895 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

Gold Price Today 28 November 2020 : बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली लाभ के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही., न्यूयार्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Gold Price Today 28 November 2020 : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के टीके की प्रगति को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया जिससे सोने की कीमत में सुधार आया. आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल सकता है.’’

Gold Silver Price in Indore: इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 165 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना नीचे में 50370 प्रति 10 ग्राम व चांदी नीचे में 61050 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे. सोना 50460 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 61300 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum