Google Make Small Strong: महामारी के समय में छोटे कारोबारियों की उन्नति के लिए गूगल ने लॉन्चो किया नया अभियान मैम ये हेडिंग कर दीजिए
Google ने छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में Make Small Strong नाम से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से कंपनी व्यापारियों को डिजिटल माध्यम को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी इसमें यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलेंगे।
दिग्गज टेक कंपनी Google ने बीते बुधवार को भारत के छोटे व्यापारियों के लिए खास अभियान की शुरुआत की थी, जिसका नाम ‘Make Small Strong’ है। इस अभियान के जरिए कंपनी उन छोटे कारोबारियों की सहायता करना चाहती है, जिन्होंने मुश्किल समय में अपने कारोबार को बढ़ाने की बेहतर कोशिश की है। साथ ही कंपनी इस अभियान के माध्यम से कारोबारियों को डिजिटल माध्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा गूगल सर्च और गूगल मैप में कई खास फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिससे यूजर्स छोटे व्यापारियों को आसानी से खोज सकेंगे।
गूगल सर्च और गूगल मैप को जल्द मिलेंगे खास फीचर्स
कंपनी ‘Make Small Strong’ अभियान के तहत गूगल सर्च और गूगल मैप में कई खास फीचर जोड़ेगी, जिससे यूजर्स आसानी से छोटे व्यापारियों को सर्च कर सकेंगे। खास बात यह है कि यूजर्स छोटे कारोबारियों को उनकी सेवाओं के लिए रेटिंग दे सकेंगे। इससे कारोबारियों को बहुत फायदा होगा। गूगल-कंतार की रिपोर्ट के अनुसार, आज 10 में से 5 कारोबारी डिजिटल चैनल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Google India Launches Make Small Strong Campaign For small business
इससे पहले अप्रैल में 10 में से 4 व्यापारी डिजिटल चैनल से जुड़े थे। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 92 प्रतिशत कारोबारी ग्राहकों की कमी से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। इसलिए कारोबारियों के लिए डिजिटल चैनल को अपनाना बहुत जरूरी है और इससे कोरोना काल में व्यापार को बहुत फायदा होगा। बता दें कि इस अभियान के लिए गूगल ने जागरण समूह के सहयोग से ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ से साझेदारी की है।
इन कंपनियों के साथ की साझेदारी
गूगल ने ‘Make Small Strong’ अभियान के तहत Zoho, Instamojo, Dunzo और Swiggy के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत Zoho लोगों को Zoho साइट, Zoho Inventory और Zoho कॉमर्स के लिए तीन महीने की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। साथ ही Instamojo की तरफ से Premium Online Store Solution सेवा के लिए छह महीने की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। इसके अलावा Dunzo लोगों से ऑनलाइन कारोबार की रजिस्ट्रेशन करने पर फीस नहीं लेगी, जबकि Swiggy की ओर से Fasttrack Onboarding प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रोसेस के जरिए रेस्टोरेंट केवल 7 दिन के भीतर ही स्विगी के प्लेटफॉर्म से जुड़ सकेंगे।
जल्द आएगा Namaste Digital टीवी शो
Google दूरदर्शन के साथ मिलकर नमस्ते डिजिटल नामक एक नया टेलीविजन शो लॉन्च करने वाली है। इस शो में कारोबारियों को डिजिटलाइजेशन का मेहत्व समझाया जाएगा। साथ ही उन्हें इंटरनेट के बारे में जरूरी जानकारी भी दी जाएगी।
‘The Anywhere School’ अभियान
आपको बता दें कि गूगल ने Make Small Strong से पहले ‘The Anywhere School’ अभियान की शुरुआत की थी। ‘The Anywhere School’ नामक नई पहल में यूजर्स को एक या दो नहीं 50 नए फीचर्स की सुविधा मिलेंगी। यूजर्स इनका लाभ Meet, Classroom, G Suite और Google के अन्य प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। Google ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया में पिछले कई महीनों में शिक्षा समुदाय ने छात्रों को सीखने और समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता में कभी भी छूट नहीं दी है। लेकिन Google ने ऐसे टूल पर काम किया है जो शिक्षकों, स्कूल के लीडर्स, परिवारों और विशेष रूप से उन छात्रों के भार को हल्का करते हैं, जो कि घर बैठे पढ़ाई के साथ ही कई नई चीजें सीखना चाहते हैं।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.