more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Hero Glamour Blaze हीरो लाया स्पेशल Glamour बाइक, शानदार फीचर्स

0

Hero Glamour Blaze Edition बाइक स्टैंडर्ड Glamour 125 पर आधारित है. यह नई ड्यूल-टोन कलर स्कीम में पेश की गई है.

Hero Glamour Blaze Edition Price: हीरो मोटोकॉर्प ने Glamour मोटरसाइकल का स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. Hero Glamour Blaze Edition नाम से आई यह स्पेशल बाइक स्टैंडर्ड Glamour 125 पर आधारित है. इसकी कीमत 72,200 रुपये है.

Hero Glamour Blaze नई ड्यूल-टोन कलर स्कीम में आई है, जो फंकी लाइम येलो ग्राफिक्स के साथ मैट वर्नियर ग्रे का कॉम्बिनेशन है. इसके अलावा बाइक में साइड-स्टैंड इंडिकेटर और हैंडलबार पर USB चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और आफ्टर सेल्स हेड नवीन चौहान ने कहा कि ‘ग्लैमर देश भर में काफी पसंद किया जाने वाला ब्रैंड है और स्टाइल व परफॉर्मेंस को रिप्रजेंट करता है. हाल में लॉन्च हुई नई ग्लैमर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बाइक के नए ब्लेज एडिशन के साथ यह ब्रैंड देश में युवाओं को और ज्यादा पसंद आएगा.’

पावर
Glamour Blaze में स्टैंडर्ड ग्लैमर बाइक वाला 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन हीरो की XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. ग्लैमर का यह इंजन 7,500 rpm पर 10.73 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

बेहतर माइलेज
हीरो ग्लैमर कंपनी की ऑटो सेल टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे ट्रैफिक में भी बिना डाउनशिफ्टिंग के आसानी से बाइक चलाई जा सकती है. बाइक में हीरो का आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S) भी दिया गया है. आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम रेड लाइट जैसी जगहों पर कुछ देर बाइक खड़ी रहने पर इंजन को बंद कर देता है और फिर क्लच दबाते ही इंजन को स्टार्ट कर देता है. इससे बाइक बेहतर माइलेज देती है.

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum