Honda Hornet होंडा लाया नई धांसू बाइक, तस्वीरों में देखें कैसा है लुक
होंडा ने अपनी नई बाइक Hornet 2.0 भारतीय बाजार में उतार दी है. 1.26 लाख रुपये कीमत में आई Honda Hornet 2.0 के साथ कंपनी ने 180cc200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है. मस्क्युलर स्टाइलिंग वाली इस नई बाइक की मार्केट में सीधी टक्कर TVS अपाचे RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS 200 से होगी. होंडा हॉर्नेट 2.0 की बुकिंग शुरू है Honda Hornet
Honda Hornet

जबकि इसकी डिलिवरी सितंबर में शुरू होगी. होंडा की इस नई बाइक में 184.4cc का इंजन है, जो 17.2hp की पावर और 16.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है. शार्प एलईडी हेडलैम्प, बीफी टैंक और स्लीक टेल सेक्शन के साथ हॉर्नेट 2.0 एक शानदार स्ट्रीट फाइटर की तरह दिखती है. बाइक में USD फोर्क, रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED इंडिकेटर्स, हैजर्ड लैम्प और सील्ड चेन जैसी खूबियां हैं.

होंडा लाया नई धांसू बाइक, तस्वीरों में देखें कैसा है लुक
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.