भारतीय रेल साल 2023 में पहली 12 निजी ट्रेन का संचालन कर सकती हैं शुरू
भारतीय रेल साल 2023 में पहली 12 जोड़ी निजी ट्रेन के संचालन की शुरुआत कर सकती है. इसके अगले वित्तीय वर्ष में 45 और निजी ट्रेन चलाई जा सकती हैं. भारतीय रेल ने नई टाइमलाइन जारी करते हुए कहा कि साल 2027 तक रेलवे की सभी 151 निजी ट्रेन शुरू हो जाएगी. भारतीय रेल के नेटवर्क पर निजी कंपनियों की ट्रेन चलाने की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. जुलाई महीने की शुरुआत में रेलवे ने 151 आधुनिक ट्रेन चलाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं.
Indian Railways Private train
इंडियन रेलवे की इस योजना के तहत निजी ट्रेन के संचालन का पहला चरण मार्च 2023 से शुरू होगा. निजी ट्रेन चलाने की इस परियोजना में कंपनियां करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं. इसके साथ ही निजी कंपनियों को रेलवे को उपयोग करने के हिसाब हाउलेज चार्ज, एनर्जी चार्ज चुकाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे को इन 151 निजी ट्रेनों के संचालन से हर साल हाउलेज चार्ज के रूप में 3000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

रेलवे की निजी ट्रेन परियोजना के लिए जरूरी शर्त आठ जुलाई को जारी की गयी थी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि निजी ट्रेन के इन नियम-कायदे पर अंतिम फैसला नवंबर 2020 तक ले लिया जाएगा. इस योजना के लिए बोली मार्च 2021 में खुलेगी और कंपनियों का चयन अगले साल 31 अप्रैल तक कर लिया जायेगा. इंडियन रेलवे ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना की समयसीमा जारी करते हुए 12 निजी ट्रेन 2022-23 में शुरू करने की घोषणा की है.
Indian Railways Private train.
ये भी पढ़े :
पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप का डाटा कैसे लाये और ट्रांसफर करे