Jio, Airtel, Vi (Vodafone-Idea): रोज 2GB डेटा वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
Jio, Airtel, Vi : मोबाइल यूजर्स की जरूरतें अलग-अलग होती हैं. यही वजह है कि टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं, ताकि यूजर्स अपनी जरूरत के प्लान से रिचार्ज कर सकें. अगर आप रोज 2 जीबी डेटा खर्च कर देते हैं और सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें. यहां हम आपको Jio, Airtel, Vi (Vodafone-Idea) के रोज 2 जीबी डेटा वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं
एयरटेल का 298 रुपये का प्लान (Airtel rs 298 pack)
एयरटेल का रोज 2 जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 298 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है. इसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे. साथ में कंपनी फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है
जियो का 249 रुपये वाला प्लान (Jio rs 249 Pack)
जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलेंगे. जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ कंपनी देती है.
Vi (वोडाफोन-आइडिया) का 299 रुपये वाला प्लान (Vi rs 299 plan)
Vi (वोडाफोन-आइडिया) के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसके साथ कंपनी डबल डेटा ऑफर दे रही है. यह रिचार्ज प्लान रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है, लेकिन अभी डबल डेटा ऑफर की वजह से इस प्लान में रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलेंगे.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.