more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

आ रहा दमदार बैटरी वाला Samsung Galaxy M51, OnePlus Nord से होगी टक्कर

0

Samsung Galaxy M51 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है. फोन कई रैम और स्‍टोरेज वेरियंट में आ सकता है.

Samsung भारतीय बाजार में M-सीरीज के तहत नया फोन Galaxy M51 लाने की तैयारी में है. Samsung Galaxy M51 की इंडियन मार्केट में सीधी टक्‍कर OnePlus Nord से होगी. सैमसंग का यह नया स्‍मार्टफोन सितंबर के मिड में लॉन्‍च हो सकता है

सैमसंग गैलेक्‍सी एम51 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है. फोन कई रैम और स्‍टोरेज वेरियंट में आएगा. स्‍टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड का सपोर्ट भी फोन में मिलेगा

गैलेक्‍सी एम51 की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी होगी. इस स्‍मार्टफोन में 25W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh बैटरी मिलने की उम्‍मीद है. फोन 6.7-इंच फुल HD+ डिस्‍प्‍ले के साथ आ सकता है. सैमसंग के अन्‍य फोन की तरह गैलेक्‍सी एम51 भी ऐंड्रॉयड 10 पर चलेगा.

Samsung-Galaxy-M51

रियर में 4 कैमरे
Samsung Galaxy M51 में क्‍वॉड कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है. क्‍वॉड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्‍सल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर और 5 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस होंगे. सेल्‍फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा होगा.

कितनी हो सकती है कीमत?
कीमत की बात करें, तो नए सैमसंग गैलेक्‍सी एम51 की कीमत 25-30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है. इस स्‍मार्टफोन को हाल में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच में स्पॉट किया गया था. कहा जा रहा है क‍ि गैलेक्‍सी एम31एस की तरह एम51 भी ग्‍लास जैसी दिखने वाली प्लास्टिक बॉडी के साथ आएगा.

Lockdown Latest News

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum