Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन पर आज 26 हजार रुपये की छूट
Samsung Galaxy S10+ को आज आप 26,001 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। छूट के बाद इस फोन की कीमत 52,999 रुपये हो गई है। बंपर डिस्काउंट के अलावा इस फोन को
नई दिल्ली
Samsung के धांसू प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10+ पर आज बंपर छूट मिल रही है। ऐमजॉन इंडिया पर डील ऑफ द डे ऑफर के तहत इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को आप 26,001 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। छूट के बाद इस फोन की कीमत 79,000 रुपये से घट कर 52,999 रुपये हो गई है। कंपनी इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका दे रही है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 2,495 रुपये प्रति माह से हो रही है।
फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं तो आपको 12,050 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। वहीं, एचएसबीसी बैंक के कैशबैक कार्ड से फोन खरीदने वाले यूजर को 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को भी 5 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S10+ के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 3040×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रटेक्शन के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9820 प्रोसेसर लगा है।
ड्यूल हाइब्रिड नैनो सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड सैमसंग UI के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है।
Read More : Realme ला रही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V3, जानें कितनी होगी कीमत
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.