
Delhi Metro में कोरोना नियमों की अनदेखी पड़ा महंगा, फ्लाइंग स्क्वॉड ने 90 से अधिक यात्रियों को पकड़ा और…
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा शुरू हो गई हैं, लेकिन लोगों द्वारा मेट्रो के सफर में नियमों का पालन करना आवश्यक है. लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा शुरू हो गई हैं, लेकिन लोगों द्वारा मेट्रो के सफर में नियमों का पालन करना आवश्यक है. लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिये जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मेट्रो के अंदर ये देखा गया है कि यात्रियों द्वारा मेट्रो में नियमों का पालन किया जा रहा या नहीं.
हालांकि फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिये दिल्ली मेट्रो में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 92 यात्रियों को पकड़ा. वहीं इन सभी यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया. डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि, ‘150 से ज्यादा यात्रियों को फ्लाइंग स्क्वॉड ने नियमों के बारे में बताया और समझा कर छोड़ दिया.
उन्होंने बताया, ’92 यात्रियों से दिल्ली मेट्रो ऑपरेशन ऐंड मैनेजमेंट ऐक्ट की धारा 59 के तहत 200 रुपये का जुर्माना वसूला भी गया. फ्लाइंग स्क्वॉड ने इन सभी लोगों को मेट्रो के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़ा.’ दरअसल, दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को मास्क लगाना और उचित दूरी बनाए रखना आवश्यक है. ऐसा न करने वालों पर दिल्ली मेट्रो की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान बंद हुए मेट्रो को 7 सितंबर से फेज वाइज शुरू किया गया है. 7 सितंबर को यानी पहले दिन येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर सेवा की शुरुआत की गई थी. इसके बाद 9 सितंबर को ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मेट्रो सेवा बहाल हुई थी. इसके बाद 10 सितंबर को रेड लाइन (रिठाला से शहीद स्थल), ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक) और वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह मार्ग) पर सेवा की शुरुआत की गई थी. इस दौरान मेट्रो की सेवा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक की थी.
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.