Bird Flu in Delhi 2021: महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी ‘बर्ड फ्लू’की पुष्टि, भोपाल लैब भेजे गए सभी नमूने संक्रमित
Bird Flu in Delhi 2021: महाराष्ट्र के बाद आज दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए सभी आठ नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है.
Related Posts
Bird Flu in Delhi 2021: महाराष्ट्र के बाद आज दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए सभी आठ नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है. विकास विभाग के तहत पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि मयूर विहार फेस-3 के पार्क से चार, संजय झील से तीन और द्वारका से भेजे एक नमूने में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ संक्रमण की पुष्टि हुई है
उन्होंने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट सोमवार सुबह आई. अधिकारियों ने पहले बताया था कि मयूर फेस-3 के सेंट्रल पार्क में पिछले तीन से चार दिनों में करीब 50 कौवे मृत मिले हैं
दिल्ली की संजय झील को रविवार को 17 और बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद अलर्ट जोन घोषित कर दिया गया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस मशहूर जलाशय तथा पार्क को 10 बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद शनिवार को बंद कर दिया था. सिंह ने बताया कि कुछ नमूने जालंधर भी भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें