Corona virus का कहर जारी, 24 घंटे में 37 हजार से अधिक मामले, इन राज्यों का है बुरा हाल
नई दिल्ली: Corona virus देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 37,148 पाए गए हैं. वहीं 587 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. अगर पूरे देश के आंकड़ों की बात करें तो देश में अबतक 11,55,191 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 है.

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,18,695 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 12,030 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,23,747 पहुंच चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या 3663 पहुंच चुकी है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1,75,678 पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 2551 है.
असम में संक्रमितों की संख्या 25,382 पहुंच चुकी है. यहां अबतक Corona virus से 58 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 51,160 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 1192 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 44,769 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 1147 पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़े : आज से नया उपभोक्ता संरक्षण कानून लागू, घटिया सामान बेचने पर आजीवन जेल और जुर्माना
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.