Coronavirus Cases In India: देश में शुरू हुआ कोरोना का सबसे बुरा दौर, 24 घंटे में 1000 से अधिक लोगों की मौत
Coronavirus India : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1,007 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1,007 लोगों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा है. वहीं 24 घंटे में 62,064 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 6,34,945 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. वहीं पूरे देश में अबतक 15,35,744 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 44,386 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है
अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,45,865 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 17,757 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 10,729 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 4,111 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 53,336 है. वहीं मरने वालों की संख्या 4927 है

असम में संक्रमितों की संख्या 16,367 है. यहां अबतक 145 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 47,890 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 2069 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 26,375 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 2059 पहुंच चुकी है
Coronavirus India
ये भी पढ़े : ‘Bigg Boss 14’ का पहला प्रोमो VIDEO रिलीज, सीन पलटने को तैयार हैं अब सलमान खान
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.