Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के 30 लाख यात्रियों को मिला तोहफा, अगले सप्ताह से आसान हो जाएगा सफर
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक में दिल्ली मेट्रो के सामान्य परिचालन पर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के पूरी क्षमता के साथ चलाने पर फैसला लिया गया है, लेकिन इसका ऐलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार से दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की छूट मिल जाएगा। इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम भी ट्वीट कर लोगों को जानकारी देगा। फिलहाल दिल्ली मेट्रो का परिचालन सिर्फ 100 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ किया जा रहा है। ऐसे में फिलहाल मेट्रो में खड़े होकर लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है।
जानकारों की मानें तो दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों के तरह दफ्तर खुल गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में अन्य सभी कामकाज भी सामान्य होने लगे हैं, ऐसे में दिल्ली मेट्रो का परिचालन 100 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ होने से लोगों को बड़ी दिक्कत पेश आ रही है।