more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

कोरोना के पहली बार 21 हजार के करीब नए केस, कुल संख्या 6.25 लाख पार

0

नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) ने थोड़ी राहत देने के बाद आज बड़ी छलांग लगाई है. देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार के करीब पहुंच गई है.स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 20,903 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 379 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई है. (21 thousand new cases of Corona total number crossed 6.25 lakhs)

स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Corona) के अब 2,27,439 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 18,213 मरीजों की मौत हो गई है और 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं. ( Corona total number crossed 6.25 lakhs)

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,27,439 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 18,213 मरीजों की मौत हो गई है और 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 6330 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2373 है. तमिलनाडु में 4343, उत्तर प्रदेश में 769, पश्चिम बंगाल में 649, राजस्थान में 350 और पंजाब में 116 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 58.24% हो गया है. ( new cases of Corona number crossed 6.25 lakhs)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum