इंडियन रोटी बैंक ने भैयादूज के दिन शास्त्री पार्क की जुग्गियों में रह रहीं अक्षम गरीब बहनों को मिठाई एवं खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया
दिल्ली : भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैयादूज का पावन पर्व है। इंडियन रोटी बैंक जोकि गत पांच वर्षों से देश के 115 जिलों में प्रत्येक सप्ताह गरीब, जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराती है। पिछले दिनी दिल्ली की टीम के सभी साथियों ने भैयादूज के इस त्यौहार को शास्त्री पार्क की जुग्गियों में रह रहीं अक्षम गरीब बहनों को मिठाई एवं खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया।
Indian Roti Bank Delhi Indian Roti Bank Delhi
इंडियन रोटी के सदस्य अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि रोटी बैंक का प्रयास प्रत्येक पर्व को गरीब जरूरतमंद अक्षम लोगों के साथ बनाने का रहता है। इंडियन रोटी बैंक परिवार का एक ही संकल्प है कि देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में इंडियन रोटी की स्थापना हो सके ताकि देश में कोई भी भूखा सोने को लाचार ना रहे। हम हर बच्चे, मातृशक्ति या वृद्ध व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बनना चाहते हैं। इसी क्रम में हमने आज का भी कार्यक्रम किया. और आगे भी सबका साथ इसी तरह बना रहे तो हर बार जरूरत मंद मदत करते रहेंगे ।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.