ताजमहल सहित देश भर के स्मारक खुलेंगे, जानिए कब से मिलेगा घूमने का मौका
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पिछले कई महीने से बंद पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला किया गया है. देश भर के सभी स्मारक खोले जायेंगे. 6 जुलाई से इन स्मारकों को खोलने का फैसला लिया गया है. इसमें ताज महल भी शामिल है
केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हमने ये फैसला किया है कि सभी स्मारक 6 जुलाई से खोले जा सकते हैं. ये स्मारक पूरी तरह से सुरक्षा के साथ खोले जाएंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी और उसी तरह से दिशा निर्देश दिए जाएंगे. एहतियात बरतने के लिए नियम बनाए जाएंगे, जिन्हें पर्यटकों को फॉलो करना होगा. इसमें ताज महल भी शामिल है. ताज महल भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले कई महीने से कोरोना वायरस के चलते पर्यटन बिलकुल ठप था. सभी स्मारक बंद पड़े थे. अब ये खुल जाएंगे. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6 लाख से अधिक हो गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 17 हज़ार के आसपास है. ऐसे में लोग अब तक घूम फिरने से हिचक रहे हैं.