‘मन की बात’ में नये उद्यमियों से मोदी का आह्वान, लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्यमियों से विश्वभर में भारतीय खिलौनों की पैठ बनाने का आह्वान किया है। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में नये उद्यमियों से कहा, ‘आइए मिलकर खिलौने बनाएं। अब सभी के लिये लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है।’ आत्मनिर्भर भारत अभियान का उल्लेख कर मोदी ने कहा कि इसमें वर्चुअल गेम, खिलौना क्षेत्र आदि सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और ये अवसर भी है। उन्होंने कुछ एप्स के भी नाम बताए, जिन्हें युवाओं ने ही डेवलप किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर में खिलौना उद्योग 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है। लेकिन, भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है। जबकि, देश में स्थानीय खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के सीवी राजू ने स्थानीय खिलौनों की खोई हुई गरिमा को वापस ला दिया है। मोदी ने कहा कि खिलौनों के साथ हम दो चीजें कर सकते हैं, अपने गौरवशाली अतीत को अपने जीवन में फिर से उतार सकते हैं और अपने स्वर्णिम भविष्य को भी संवार सकते हैं।
मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के थारु आदिवासी समाज का उल्लेख कर पर्व और पर्यावरण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि थारु लोग 60 घंटे के लॉकडाउन या उनके ही शब्दों में कहें तो ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं। इस दौरान न कोई गांव में आता है, न ही कोई अपने घरों से बाहर निकलता है। लोग मानते हैं कि अगर वो बाहर निकले या कोई बाहर से आया, तो उनके आने-जाने से, लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों से, नये पेड़-पौधों को नुकसान हो सकता है।
हाल में वीरता के लिए सम्मानित किए सेना के 2 कुत्तों सोफी और विदा का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नस्ल के कुत्ते भी बहुत सक्षम होते हैं। कई नस्लें गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी आप डॉग पालने की सोचें, तो किसी भारतीय ब्रीड का डॉग घर लाएं।
किसानों को सराहा
प्रधानमंत्री ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा हुई है। धान की रुपाई 10 प्रतिशत, दालें 5 प्रतिशत, मोटे अनाज 3 प्रतिशत, तिलहन 13 प्रतिशत, कपास 3 प्रतिशत ज्यादा बोई गयी है।
छात्र परीक्षा पर चर्चा चाहते थे

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जेईई-नीट के अभ्यर्थी पीएम से परीक्षा पर चर्चा की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पीएम ने खिलौने पर चर्चा की।’ गौर हो कि कांग्रेस ने कोरोना के मद्देनजर ये परीक्षाएं टालने की छात्रों की मांग का समर्थन किया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.