80 स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
Special Train Booking Date: देश में जारी कोरोना संकट के बीच रेलवे पूरे ऐहतियात के साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इन ट्रेनों में सफर के लिए विशेष गाइडलाइंस (Special Train Guidelines) भी जारी की गई हैं.
Special Train Booking Date: देश में जारी कोरोना संकट के बीच रेलवे पूरे ऐहतियात के साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इन ट्रेनों में सफर के लिए विशेष गाइडलाइंस (Special Train Guidelines) भी जारी की गई हैं. एक दिन पहले ही रेलवे ने 230 ट्रेनों के अलावा 80 और ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. 12 सितंबर से ये ट्रेनें पटरी पर दौड़नें लगेंगी. 12 सितंबर से चलने वाली इन ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर (Special Train Booking Date) से शुरू हो जाएगी. रेलवे ने जिन 80 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, उनमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में जाने वाली ट्रेनें हैं
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि इन 80 ट्रेनों के माध्यम से जो लोग यात्रा करना चाहते हैं वो 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. यादव ने कहा कि एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन चलाने के लिए कहेगा तो वहां के लिए स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की जाएगी. रेलवे टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से होगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से सभी प्रकार के पैंसेजर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया था. इसके बाद प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. रेलवे बोर्ड के सीईओ ने कहा कि इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी अगर कही वेटिंग लिस्ट लंबी होगी तो वहां के लिए क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी.
यात्रा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन होगा जरूरी (Special Train Guidelines For Passengers)
– रेलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी.
– यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके.
– सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है.
– यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.
– ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा.
– रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी.
– ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा.
Read More : Indian Railways: आज से शुरू हो गई 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.