संबित पात्रा BJP प्रवक्ता ने डोनेट किया अपना प्लाज्मा
पिछले महीने COVID-19 से ठीक हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में अपना प्लाज्मा डोनेट किया. संबित पात्रा ने ट्वीट किया “ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद के बाद आज प्लाज्मा डोनेट किया. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें सेवाभाव का मंत्र दिया है. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो फिट हैं और कोविड से रिकवर हुए हैं, कृपया आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें. आपका यह कार्य एक व्यक्ति का जीवन बचा सकता है.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए व्यक्ति का प्लाज्मा संक्रमित व्यक्ति को डोनेट किया जाता है, ताकि उसमे ऐंटीबॉडी दिए जा सकें. संबित पात्रा ने एक अस्पताल में प्लाज्मा दान करने से पहले नड्डा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. भाजपा प्रवक्ता को कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उन्हें कुछ दिनों के लिए गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आज दिल्ली के सीएम ने कहा ”दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज़ों की कुल संख्या 1 लाख पहुंच गई है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इनमें से लगभग 72,000 मरीज़ ठीक हो गए हैं, दिल्ली में ठीक होने वालों का प्रतिशत 72 हो गया है.” उन्होंने कहा ”जून महीने में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो उनमें से 35 लोग कोरोना के मरीज़ निकलते थे, अब 100 लोगों का टेस्ट करने पर 11 मरीज़ मिलते हैं. दिल्ली में अब रोज़ 20,000-24,000 टेस्ट हो रहे हैं.”
केजरीवाल ने कहा ”जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती इसका इलाज नहीं है. लेकिन तब तक,जो ट्रायल आए हैं उससे पता चला कि प्लाज्मा से लोगों को मदद मिलती है. पिछले हफ्ते हमने देश का पहला कोरोना बैंक बनाया. अब तक दिल्ली में प्लाज्मा लेने वालों की अफरा तफरी मची हुई थी अब वो कम हुई है.”