Delhi Schools Reopen News : दिल्ली में 21 सितंबर से नहीं खुलेंग स्कूल
Schools Reopen News in Delhi: दिल्ली सरकार ने स्कूल न खोले जाने को लेकर शुक्रवार शाम को सर्कुलर जारी किया.
School Reopen News in Delhi: देशभर में लोग 21 सितंबर से स्कूल कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे थे इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. फिलहाल दिल्ली में 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज नहीं खोल जाएंगे. दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेज 5 अक्टूबर तक बंद रहेंग और इस बीच पहले की तरह ऑनलाइन क्लासे के माध्य्म से पढ़ाई जारी रहेगी. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार शाम को स्कूल कॉलेज खोलने के संबंध में शर्कुलर जारी किया.
आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 4400 से अधिक मामले सामने आए थे जबकि वहीं 38 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे और तभी से पूरे देश में स्कूल बंद हैं. लोगों को इस बात का इंतजार था कि अब छह महीने बाद बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे लेकिन अब दिल्ली के छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. school reopen news in delhi 2020
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.