Modi Govt रिटायर होने वाले कर्मचारियों की बड़ी चिंता खत्म देखे पूरी खबर
दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने (Modi Govt) कोरोनावायरस (Coronavirus ) महामारी के बीच रिटायर होने जा रहे सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. इससे इनकी सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई है. पेंशन शुरू करवाने के लिए अब रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने होंगे और कोविड-19 महामारी के दौरान रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी को नियमित पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी होने और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने तक अस्थाई पेंशन मिल सकेगी.

केंद्र सरकार की अस्थाई पेंशन योजना शुरू Modi Govt
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के महामारी और ‘लॉकडाउन’ को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि नियमित पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी होने और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने तक अस्थाई पेंशन राशि मिलेगी. सरकारी कर्मचारियों को मुख्य कार्यालय में पेंशन फार्म जमा करने में कठिनाई हो सकती है या हो सकता वे ‘सर्विस बुक’ के साथ दावा फार्म भौतिक रूप से संबंधित वेतन और लेखा (Pay & Account) कार्यालय में जमा करवा पाने की स्थिति न हो. खासकर दोनों कार्यालय अगर अलग-अलग शहरों में स्थित हैं, तो यह समस्या और बढ़ जाती है
ये भी पढ़े : Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता, देश में 5 जगहों पर होगा Vaccine का फाइनल ट्रायल
अब सिर्फ 36 मिनट में मिलेगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साइंटिस्टों ने खोजी तकनीकी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.