Indian Railways: आज से शुरू हो गई 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग, जानिए क्या हैं नए नियम
Indian Railways : रेलवे 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनें चलाने जा रही है, इसके लिए टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान अब आपको कुछ नए नियमों का पालन करना होगा. जानिए क्या हैं नए नियम अब क्या करना होगा
Indian Railway : रेलवे 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने वाली है. इन नई स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. ये सभी 80 ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व्ड होंगी, इसलिए इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत मिलेगी. वेटिंग टिकट वाले यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे.
कोरोना काल में परेशानी से बचने के लिए आप इन ट्रेनों में सफर करने के लिए इंडियन रेलवे की IRCTC की वेबसाइट से आसानी से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर भी आप इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं
Read More : 80 स्पेशल ट्रेनों की इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, कोरोना काल में सफर के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
Indian Railways Ticket Booking :
सबसे पहले आप आईआरसीटीसी IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें
-IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें
यहां आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि.
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा.
-इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
-यहां से आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं. किस दिन यात्रा करना चाहते हैं. और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं, इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
-यहां आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं.यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं.
-फिर आप नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें.
-अब आपको टिकट के लिए राशि भुगतान करनी होगी, इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई कोई भी चुन सकते हैं.पेमेंट हो जाने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
-इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा.
Indian Railways News:
इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा…
- रेलवे की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी.
- यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके.
- सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है.
- यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.
- ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा.
- रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण नहीं दिखने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी.
- ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा.
Read More : Temples New Rules : मंदिर जाएं पर पहले जान लें नए नियम, इनका…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.