more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

अब WhatsApp पर ही मिल जाएगी ट्रेन की Live Location, PNR Status सहित सभी जरूरी जानकारी

0

Train Live Location Whatsapp :
अब रियल टाइम पीएनआर स्टेट्स (Real Time PNR Status) ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित ट्रेन की यात्रा की सभी जानकारी यात्री को WhatsApp पर ही मिल जाएगी.

Train Live Location PNR Status On Whatsapp: Indian Railways की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म करने के लिए मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy ने गुरुवार को एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर रियर टाइम पीएनआर स्टेट्स (Real Time PNR Status) और ट्रेन की यात्रा की सभी जानकारी यात्री को WhatsApp पर उपलब्ध कराएगा.

Train Live Location PNR Status On Whatsapp Indian Railways
कंपनी की तरफ से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा में लगने वाले कुल समय और पीएनआर के सर्च करने और ट्रेन की देर होने की सूचना, स्टेशन अलर्ट जैसी जानकारी भी उलब्ध कराएगा. Railofy के नए फीचर का लुत्फ उठाने के लिए यूजर को केवल अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर को WhatsApp नंबर 9881193322 दर्ज करना होगा. इसके बाद लाइव स्टेशन अलर्ट, समेत कई तरह की जानकारी आपको वॉट्सएपर पर मिल जाएगी

अभी तक यात्रियों को ट्रेन की हर जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन Railofy के नए फीचर में आपको ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी. इस सर्विस की मदद से यूजर WhatsApp पर पीएनआर स्टेटस समेत हर एक रेगुलर अपडेट की जानकारी ले सकेंगे.

वही ट्रेन लेटे होने पर यात्री आराम से स्टेशन पहुंचे. इसकी जानकारी भी दी जाएगी. वही अपकमिंग स्टेशन के बारे में भी सूचना मिलेगी. Railofy के मुताबिक करीब हर माह 60 लाख पैसेंजर google पर IRCTC ट्रेन के स्टेशन की जानकारी सर्च करते हैं. लेकिन वहां इसका जवाब नही मिलता है.

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum