more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Vande Mataram Express दिल्ली से कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए चलने वाली Train का दिल्ली से सोनीपत तक हुआ ट्रायल

0

दिल्ली से कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही ट्रैक पर लौट सकती है। इसके लिए बुधवार को उत्तर रेलवे ने इसका ट्रायल किया और सोनीपत तक ट्रेन भेजी। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ने जुलाई की शुरूआत में कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की सूची मुख्यालय भेजी थी। इस पर विचार किया जा रहा है कि इनमें से कौन-कौन सी ट्रेन चलाई जा सकती है।

Vande Mataram Express

बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर चलाने को लेकर एक बार फिर ट्रायल का दौर शुरू हो गया है। ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सोनीपत के लिए रवाना की गई। यह ट्रेन 11 बजकर 23 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन 20 मिनट तक प्लेटफार्म-3 पर रुकी रही।

बाद में इसे 11 बजकर 43 मिनट पर वापस दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया गया। कहा जा रहा है कि अगस्त में ट्रेन के संचालन की मंजूरी मिल सकती है।

दरअसल, रेलवे ने बेहतर रूपरेखा तैयार करते हुए जुलाई माह की शुरूआत में 45 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और चलाने का विचार किया था। इनकी सूची बनाकर रेलवे ने गृह मंत्रालय को भेजी थी। सोनीपत के लिए अच्छी खबर यह है कि इस सूची में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है और इसी में वंदे भारत भी शामिल थी। अब रेलवे ने एक-एक कर इन ट्रेनों को रूट पर उतारने की तैयारी की है।

Vande Mataram Express

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि अनलॉक-दो के बाद रेलवे कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाना चाहता है। इसी की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल लिया गया है। यह ट्रायल दिल्ली से सोनीपत के बीच लिया गया है।

ये भी पढ़े : Unlock 3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद
खुशखबरीः ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरू किया स्टडी वीजा देना, फ्लाइट शुरू होते ही दिया आने का निमंत्रण

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें  फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum