लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं।
भारतीय सेना ने अब तक 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है और संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
बता दें कि सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में भारत और चीन के सेना के बीच झड़प हो गई थी। सेना ने मंगलवार दिन में एक कर्नल और दो जवानों के शहीद होने की दी थी।
पिछले कुछ दिनों से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। कई दौर की बैठकों के बाद भी इसका हल नहीं निकल रहा और सोमवार को इसने हिंसक रूप ले लिया।
मंगलवार को दिन में भारतीय सेना ने बयान जारी कर जानकारी दी कि चीनी सेना के साथ संघर्ष में गलवान घाटी में तैनात एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों तरफ के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी तनाव को कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं।
इसी बीच कुछ ऐसी अपुष्ट खबरें आने लगीं कि इस झड़प में जितने बताए जा रहे हैं, उससे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं। देर शाम सेना ने इसकी पुष्टि कर दी।