हवाई सफर आज से शुरू, यात्रियों को सरकार के द्वारा जारी नियमों करना होगा पालन
- यात्रा के बाद 14 दिन क्वारनटीन में रहना होगा
- यात्रा के लिए वेब चेक-इन अनिवार्य
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से दो महीने तक उड़ानों का परिचालन ठप रहने के बाद 25 मई यानी आज से घरेलू हवाई सेवा शुरू हो गई है। फिलहाल प्रत्येक शहर के लिए न्यूनतम उड़ानें निर्धारित की गई हैं और कुछ हवाई अड्डे ऐसे भी हैं जहां से परिचालन सोमवार को शुरू नहीं होगा। चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ से प्रभावित पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा हवाई अड्डे से लेकिन 28 मई से वहां से 20 उड़ानों का परिचालन होगा। सरकार ने कुछ नियम व शर्तों के साथ उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी है। इसमें उड़ान के लिए अधिकतम किराया, यात्रियों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अनिवार्यता, यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों के वितरण पर रोक और 14 दिन क्वारनटीन रहने का स्वघोषणा पत्र देना शामिल है।
हवाई यात्री कृपया ध्यान दें..

- एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचे, देर से पहुंचने पर एंट्री की इजाज़त नहीं ।
- एंट्री गेट से पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे, बाद में थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी।
- यात्रियों को वेब-चेक इन की सलाह दी जा रही है साथ ही टिकट का प्रिंट घर से लेकर आने को कहा जा रहा है ।
- वेब चेक इन नहीं लाने पर सेल्फ चेक इन कियोस्क से बोर्डिंग पास लेना होगा।
- सिर्फ चेक-इन बैगेज ले जा सकेंगे, केबिन बैग ले जाने पर पाबंदी होगी।
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करना होगा।
- विमान के भीतर रिफ्रेशमेंट पर पूरी तरह पाबंदी होगी।