more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Pubji Ban पबजी, रेसो समेत 27 एप पर भारत में लग सकता है बैन!

0

Pubji Ban : पबजी, रेसो समेत 27 एप पर भारत में लग सकता है बैन!

पबजी पर भी लगेगी रोक

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन-भारत के जवानों की हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. भारत ने कुछ दिन पहले ही चीन के 59 एप बैन किए थे. अब केंद्र सरकार ने चीन के अन्य 275 एप की लिस्ट बना ली है. इनमें गेमिंग एप पबजी और रेसो भी शामिल है.

रेसो पर भी लगेगी रोक

pubji Ban
भारत में चीन की इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनीक यूजर हैं. केंद्र सरकार यह चेक कर रही है कि पबजी और रेसो जैसे एप राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजता के लिए खतरा तो नहीं बन रहे हैं. अगर इन एप के मामले में भी कोई अनियमितता सामने आती है तो हो सकता है कि चीन के बैन एप में बहुत से नाम और शामिल हो जायें.

चीन के खिलाफ गुस्सा

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प के बाद से ही भारत के लोगों में चीन को लेकर गुस्सा है. देश में चीन के विरोध की मुहिम तेज हो रही है और इसी कड़ी में अब चीन के एप पर गाज गिर रही है.

जांच के बाद तय होगा

केंद्र सरकार ने चीन के एप की जो नई लिस्ट बनाई है, उसमें टेंसेंट का गेमिंग एप पबजी भी शामिल है. इसके साथ ही इस लिस्ट में शिओमी का जिली, ई-कॉमर्स अलीबाबा का अली एक्सप्रेस और टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस के रेसो और यूलाइक एप भी शामिल हैं. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सरकार इन सभी 275 एप को या इनमें से कुछ पर बैन लगा सकती है. हालांकि अगर कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो कोई भी एप बैन नहीं किया जायेगा.
pubji Ban

चीनी एप की जांच है जारी

pubji Ban
pubji Ban

pubji Ban
भारत सरकार ने इस बारे में अभी हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन चीन के एप की लगातार समीक्षा की जा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन एप को फंडिंग कहां से हो रही है. अधिकारी के अनुसार कुछ चीनी एप से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पाया गया है तो कुछ एप डेटा शेयरिंग और निजता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

सायबर सुरक्षा के लिए नियम

भारत सरकार अब देश में कामकाज करने वाली कंपनियों के लिए नियम बना रही है, जिन पर खरा नहीं उतरने वाले एप को तुरंत बैन किया जा सकेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार सायबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने और भारतीय नागरिकों के डेटा को सुरक्षा देने के लिए यह प्रयास कर रही है. इन नियमों और गाइडलाइंस के हिसाब से किसी एप को ही काम करने की इजाजत दी जाएगी.
pubji Ban

ये भी पढ़े : 27 July 2020 Rashifal, आज का राशिफल, 27 जुलाई 2020 aaj ka rashifal 27 july आज इन पांच राशियों को होगा फायदा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें  फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum