अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच कोरोना महामारी का संकट मंडराने लगा है। राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास (Priest Pradeep Das) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच कोरोना महामारी का संकट मंडराने लगा है। यहां साधु-संतों के साथ राम जन्म भूमि (Ram Janmbhumi) की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास (Priest Pradeep Das) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अयोध्या में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुजारी प्रदीप दास, राम जन्मभूमि प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। प्रदीप दास भी सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि की पूजा करते हैं। बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। पुजारी प्रदीप दास का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटीनकर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है।
Ayodhya Ram Mandir
ये भी पढ़े : Vande Mataram Express दिल्ली से कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए चलने वाली Train का दिल्ली से सोनीपत तक हुआ ट्रायल
Unlock 3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद
खुशखबरीः ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरू किया स्टडी वीजा देना, फ्लाइट शुरू होते ही दिया आने का निमंत्रण
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.