देश के इस प्रसिद्ध मंदिर में मात्र 9 दिनों में आया डेढ़ करोड़ रुपए का चढ़ावा, दो दिन दर्शनार्थियों के लिए बंद था मंदिर
Sanwaria Seth Temple: दक्षिणी राजस्थान के प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी (सांवरिया सेठ) मंदिर के भक्तों की संख्या तो वैसे तो देश भर में खूब है और दर्शनार्थियों के सैलाब को लेकर यह मंदिर सदा से चर्चाओं में रहा है लेकिन इस बार बात ही कुछ ऐसी है जिसे सुनकर अचंभा होना स्वाभाविक है।
हुआ यह कि Sanwaria Seth Temple मंदिर में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भेंट पात्र में माध्यम से प्राप्त हुई है और यह बड़ी राशि मात्र 9 दिनों में जमा हो गई है। यह जो राशि दान के जरिए मिली है वह महज नौ दिन की है, जिसमें दो दिन मंदिर दर्शनार्थियों के लिए नहीं खोला गया। मंदिर के भंडार की गिनती गुरुवार को हुई। इसमें एक करोड़ 46 लाख सौ रुपये की राशि निकली। यह राशि महज नौ दिन के चढ़ावे की है। हालांकि अभी तक सिक्कों में मिली राशि की गिनती नहीं की गई।
:मंदिर में चतुर्दशी तथा अमावस्या को भी बड़ी संख्या में यहां दर्शन के लिए आते हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते दो दिन मंदिर में नियमित पूजा-पाठ हुए लेकिन भक्त बाहर से लौट आए। इस मंदिर के मुख्य गेट के बाहर लगी दानपेटी में कई भक्त चढ़ावा डाल कर जाते हैं। मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश कलाल तथा मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि बुधवार मध्यरात्रि को मंदिर के दानपात्र खोले गए।
जिनकी गिनती गुरुवार शाम संपन्न हुई। रोकड़िया नंद किशोर टेलर ने बताया कि भंडार में एक करोड़ 46 लाख 21 हजार 100 रुपये की राशि निकली हैंं। जबकि रेजगारी यानी सिक्कों तथा दस रुपये से छोटे नोटों की गिनती बाद में की जाएगी।
यह है इस मंदिर की खासियत
राजस्थान के सबसे धनी मंदिरों की बात की जाए तो सांवरिया सेठ मंदिर की गिनती उनमें शामिल होती है। दक्षिणी राजस्थान में श्रीनाथजी का मंदिर भी धनी मंदिर है लेकिन वहां सांवरिया सेठ की तरह हर माह दान में मिली राशि की गिनती नहीं होती। महज सांवरिया सेठ में हर माह की अमावस्या से पहले आने वाली चतुर्दशी की मध्यरात्रि को ही दानपात्र खोले जाते रहे हैं। आमतौर पर यहां हर माह तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि दान में आती है। इसके अलावा भक्त सोना तथा चांदी के आभूषण तथा छत्र चढ़ाकर जाते हैं।
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.