बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
Biocon : किरण मजुमदार शॉ ने ट्विट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं.
पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किरण मजूमदार शॉ के कोरोना संक्रमित हुई है. बायोकॉन लिमिटेड की चेयर पर्सन किरण मजूमदार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किरण मजूमदार शॉ के कोरोना संक्रमित हुई है. Biocon लिमिटेड की चेयर पर्सन किरण मजूमदार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें (biocon)
उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि उम्मीद करती हूं कि ये ऐसे ही रहे. गौरतलब है कि किरण मजूमदार शॉ एक महिला उद्योगपति हैं. उन्हें पद्मश्री के साथ ही पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. शॉ ने बायोकॉन लिमिटेड नाम से फार्मा कंपनी शुरू की थी. वे इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
शॉ ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के रूस के दावों पर भी सवाल खड़े किए थे. पिछले सप्ताह ही शॉ ने ट्वीट कर क्लीनिकल परीक्षण में आंकड़ों की कमी बताते हुए रूसी दावे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा था कि इस टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे दुनिया के सामने नहीं आए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
उन्होंने तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल से पहले ही टीका लॉन्च करने पर भी सवाल किया था और कहा था कि ऐसा है, तब भी इसे दुनिया का पहला टीका नहीं कहा जा सकता. दुनिया के कई देशों में कोरोना का टीका बनाने के लिए चल रहे ट्रायल इससे भी आगे हैं.
biocon
ये भी पढ़े : Latest News
रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.