CBSE Class 10-12 Exam Date Sheet 2021: इस बार 38 दिन चलेंगी सीबीएसई की परीक्षाएं, कुछ देर में जारी होगी डेटशीट
CBSE Class 10-12 Exam Date Sheet 2021: इस बार 38 दिन चलेंगी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, अभी से कुछ ही देर में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.inपर डेटशीट जारी की जाएगी.
CBSE Class 10-12 Exam Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट आज आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा. डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि किस तारीख को उनके किस विषय की परीक्षा होनेवाली है. इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक आयोजित की जाएंगी.
इस तरह बोर्ड को परीक्षाएं आयोजित करने के लिए 38 दिन मिले हैं. इन 38 दिनों में सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगीं और परीक्षाओं का शेड्यूल इस बार थोड़ा टाइट रहने की उम्मीद है. इस बार सीबीएसई की डेटशीट जारी होने के साथ ही कोविड-19 दिशा निर्देश भी जारी हो सकते हैं.
cbse.nic.in 2021 पर चेक कर सकेंगे डेट शीट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ट्विटर हैंडल पर भी डेटशीट जारी की जा सकती हैं. cbse.nic.in 12th exam date 2021: ये परीक्षाएं हो सकती हैं. जेईई मेन परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी, इसलिए जेईई मुख्य परीक्षा 2021 परीक्षा से पहले-पहले मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे, वहीं सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से होंगे.
सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम कर चुका है. सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के रिवाइज्ड सैंपल पेपर भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.