3 माह बाद चीन में फिर 100 से ज्यादा कोरोना केस
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी तरीके से काबू पाए जाने के 3 से ज्यादा महीने के पश्चात देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के 101 पुष्ट मामलों में से 98 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं, वहीं तीन मामले विदेशी लोगों से जुड़े है। इनका पता मंगलवार को चला था।
आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 98 मामलों में से 89 मामले शिंजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र से हैं। वहीं लिआओनिंग प्रांत से 8 और एक मामला बीजिंग नगर निगम से सामने आया है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शिंजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र में मंगलवार को 89 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आयोग के अनुसार सभी 89 मरीज क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी से हैं। उनमें से 43 मामले पहले के हैं और इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। इसी क्षेत्र में बिना लक्षण वाले 15 नए मामले सामने आए हैं।
China Corona : जांच के लिए लंबी कतारें
क्वीटो (इक्वाडोर) : इक्वाडोर की राजधानी में मंगलवार को सांस की बीमारी से जूझते सैकड़ों लोग लंबी कतारों में घंटों जांच और इलाज का इंतजार करते देखे गए। शहर के अधिकारियों के अनुसार, अब तक यहां संक्रमण के 12,747 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 605 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों के बाहर 4-4 घंटे तक लंबी कतार में खड़े होने के बाद जांच करवा पा रहे हैं।
2 भारतीय भाइयों की मौत
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के लेनासिया शहर में एक भारतीय टाउनशिप में सामुदायिक सेवा देने वाले एक प्रतिष्ठित संगठन के संस्थापक सदस्यों और भारतीय मूल के 2 भाइयों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। ‘साबेरी चिश्ती सोसायटी’ के चेयरमैन और अध्यक्ष अब्बास सैय्यद तथा उस्मान सैय्यद की मौत हो गयी।
China Corona
ये भी पढ़े : Unlock 3 के लिए जारी किए दिशा निर्देश, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज और थिएटर रहेंगे बंद
खुशखबरीः ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरू किया स्टडी वीजा देना, फ्लाइट शुरू होते ही दिया आने का निमंत्रण
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.