चीन के सैनिको के LAC पर दो किलोमीटर पीछे हटने के संकेत
Related Posts
चीन के सैनिको के LAC पर दो किलोमीटर पीछे हटने के संकेत दिए हैं वहां से चीनी सैनिक 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार चीन और भारत ने गलवान घाटी में सैनिकों को पीछे खींच लिया है और एक बफर जोन बनाया गया है. यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी सैनिकों की वापसी का पहला संकेत है. कहा गया है कि चीनी सेना ने भारतीय सेना के साथ कोर कमांडर स्तर की वार्ता के बाद उन जगहों से 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर टेंट, वाहनों और सैनिकों को वापस ले जाने पर सहमति जताई है.
सीमा पर चीनी मौजूगदी के मद्देनजर भारत ने भी अपनी मौजूदगी को उसी अनुपात में बढ़ाते हुए बंकर और अस्थायी ढांजे तैयार कर लिए थे. ANI के अनुसार ”कॉर्प्स कमांडर लेवल की बातचीत में जिन जगहों पर डिसएंगेजमेंट की सहमति बनी थी, वहां से चीनी सेना ने टेंट, वाहनों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर पीछे हटा लिया है. गलवान नदी क्षेत्र में चीनी भारी बख्तरबंद वाहन अभी भी डेप्थ वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं. भारतीय सेना सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है”. जानकारों का कहना है कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह यात्रा की थी, जिससे चीन को एक कड़ा संदेश गया.
- Imlie 22nd January 2021 Written Episode Update: Aditya Breaks Down Seeing Imlie’s Condition
- नहीं रहे जाने-माने भजन गायक Narendra Chanchal, 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
- Anupama today episode 21 january 2021 : पत्नी के पास आना चाहता है वनराज, क्या अनुपमा करेगी स्वीकार